आत्मा

आत्मा

शरीर ! तुझे,
ज्ञान है क्या ?
तेरे साथ,
एक आत्मा हैं ,
निराकार,
अदृश्य,
अमर,
परमात्मा का अंश !
वह सुनती बोलती है,
साथ देती है,
जन्म से मृत्यु तक,
क्या उसकी आवाज,
तुमको सुनाई देती है ?
इसे सुनो फ़िर विश्वास होगा,
परमात्मा का...

किशन व्यास

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • RSS
Read Comments

जिंदगी

जिंदगी

जन्म से मौत तक का,
नजारा है,
जिंदगी....
कोई छूटा, कोई चला, कोई गिरा,
कोई मिला, कोई भूला..
बस यही तमाशा है,
जिंदगी.....
कोई चमका, कोई जीता, कोई हारा,
और बैठ गया मौत की लाइन में,
बस यही किस्सा है,
जिंदगी....
जन्म से मौत तक का,
नजारा है,
जिंदगी......

किशन व्यास

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • RSS
Read Comments

पढ़ाई

पढ़ाई
पढ़ने को भाई पढ़ने को,
मन करता है भाई पढ़ने को...
किस्से- कहानी पढ़ने को,
चिठ्ठी - पत्री पढ़ने को...
अख़बार पढ़ने को,
खबरे जानने को....
पढ़ने को भाई पढ़ने को,
मन करता है भाई पढ़ने को...
हिसाब समझने को,
रेट पर बहस करने को...
चुनाव को जीतने को,
शोषण को लड़ने को...
पढ़ने को भाई पढ़ने को,
मन करता है पढ़ने को....

किसन भाई


  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • RSS
Read Comments

मामला

मामला
बकरी ने कुत्ते को मारा
देख नजारा गधा मुस्कराया ....
मामला उल्लू की समझ में
नहीं आया उसने...
चमगादड़ के पास पहुंचायां
शेर के अदालत में...
चीते ने बहस चलाई
और बकरी मरी पाई....

किशन व्यास

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • RSS
Read Comments

कविता:- स्त्री

स्त्री
जीती है बस जीने के लिए
हँसती है बस बहारों के लिए
रोती है बस गम भुलाने के लिए
सोचती है बस ज़माने के लिए
सजती है बस ब्यापार के लिए
जन्म देती है बस संसार के लिए
स्त्री है सब.........सत्य है
साहित्य है...राजनीति है


किशन व्यास

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • RSS
Read Comments

लगता है मै आदमी हूँ..................

लगता है मै आदमी हूँ ....
लगता है मै आदमी हूँ
मेरे दो हाथ दो पैर है
एक सर और एक पेट है
लगता है मै आदमी हूँ ....
पेट को देखने के लिए
मै सिर को झुकता हूँ,
पेट को देखने के लिए
काम पर जाता हूँ
और बहस करता हूँ रोटी के लिए......
पर यंहा भी,
पेट को देखने के लिए
सिर को झुकता हूँ रोज़....
सुबह झुकाता हूँ, शाम झुकाता हूँ
शाम को पेट गढ्ढा नजर आता है...
एक आग सी दिखाई देती है
आग को आग से बुझाता हूँ
लगता है मै आदमी हूँ.....
लगता है वह भी आदमी है ???
उसके भी दो हाथ दो पैर एक सिर
और एक पेट है....
उसे काम पर नही जाना होता
उसे रेट पर बहस नही करना होता
उसे पेट को देखने के लिए
सिर को झुकाना नही होता
क्यों की पेट ख़ुद-बा-ख़ुद सिर को
देखता है...
लगता
है की मै आदमी हूँ....

किसान का व्यास

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • RSS
Read Comments